भारतीय टीम से बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सिडनी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक वह ICU में हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में कैच पकड़ते हुए वह चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. अब उनको लेकर खबर सामने आ रही है कि पसलियों में लगी चोट की वजह से उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है.

