झारखंड में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारियों को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) के. रवि कुमार ने शुक्रवार को सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. उन्होंने जोर देकर कहा कि SIR से पहले वर्तमान मतदाता सूची को 2003 की सूची के साथ पूरी तरह मैप करना अनिवार्य है. सीईओ ने कहा कि मैपिंग प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए बीएलओ ऐप और भौतिक दस्तावेज दोनों का उपयोग करते हुए सावधानीपूर्वक काम किया जाए.
उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम 2003 की सूची में किसी अन्य राज्य में दर्ज है, वे संबंधित राज्य की आधिकारिक वेबसाइट से अपना विवरण डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, जिनका 2003 की सूची में नाम नहीं है लेकिन माता-पिता का नाम मौजूद है, उनका विवरण बीएलओ द्वारा निकालकर वर्तमान सूची में जोड़ा जाएगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने SIR के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ नियमित बैठक और समन्वय पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में पैतृक मैपिंग हेल्पडेस्क स्थापित किए जाएं ताकि मतदाता आसानी से अपने विवरण की जांच और सुधार कर सकें. इसके लिए हेल्पडेस्क मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर और अधिकारी पूरी तरह तैयार रहें.
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
झारखंड में वोटर लिस्ट SIR की तैयारी तेज़: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने दिए सख्त निर्देश, 2003 की सूची से अनिवार्य होगी मैपिंग
Related Posts
Add A Comment

