Ranchi: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) के कॉमर्स विभाग में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) दोनों स्तरों के सैकड़ों छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने मार्च निकाला, तालाबंदी की और कुलपति तथा कुलसचिव का पुतला दहन भी किया।
कई महीनों से कर रहे मांग, लेकिन नहीं मिली सुनवाई
छात्रों का कहना है कि वे पिछले कई महीनों से बढ़ी हुई फीस को कम करने और विभाग में बुनियादी सुविधाओं में सुधार की मांग कर रहे हैं। लेकिन न तो फीस में कमी की गई और न ही विभागीय सुविधाओं में कोई सुधार हुआ।
इसी नाराज़गी के चलते छात्रों ने नई इमारत से प्रशासनिक भवन तक विरोध मार्च निकाला। इसके बाद पुराने भवन के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा और कुलसचिव धनंजय वासुदेव द्विवेदी के खिलाफ नारेबाज़ी की।
पुतला दहन, बातचीत तक धरना जारी रखने की चेतावनी
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति और कुलसचिव का पुतला दहन कर विरोध जताया। छात्रों का कहना है कि जब तक कुलपति खुद आकर उनसे बातचीत नहीं करते, धरना जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगों की अनदेखी जारी रही तो आंदोलन और भी उग्र हो सकता है।
एमकॉम छात्र वसीम अंसारी ने बताया कि डेढ़ से दो महीने पहले भी आंदोलन हुआ था, तब प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई। छात्रों का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल अपनी आवाज़ प्रशासन तक पहुंचाना है और यह बताना है कि छात्र अपने हक़ के लिए मजबूती से खड़े रहना जानते हैं।

