रांची: पूर्व घोषित त्रिदिवसीय नियोजन नीति महाआंदोलन को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले संपूर्ण झारखंड से छात्रों ने मशाल जुलूस निकालकर यह बता दिया है कि झारखंड बंद का असर किस स्तर पर रहेगी. आपको बता दें कि झारखंड सरकार के द्वारा लाए गए नियोजन नीति का छात्र विरोध कर रहे हैं छात्रों को कहना है कि 60/ 40 नियोजन नीति सरकार लाई है वह झारखंड के हित में नहीं है इसी के खिलाफ उन लोगों का यह प्रदर्शन जारी है इस मशाल जुलूस में छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो, मोती लाल महतो, मनोज यादव, बेबी महतो, अमनदीप मुंडा, योगेश भारती सहित सैकड़ों छात्रों शामिल हुए.
बता दें कि झारखंड नियोजन नीति 60-40 के विरोध में छात्र संगठनों का 72 घंटे का आंदोलन सोमवार से ही शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं सीएम आवास घेरने पहुंचे थे. वे लोग कांके रोड राम के मंदिर के पास बैरिकेडिंग पार करने का प्रयास करने लगे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. इसमें कई छात्रों के सिर फूट गये थे. कई के पीठ व पैर में चोट लगे थे. सड़क पर पुलिस और छात्रों के बीच नोंकझोक देखी गई. पुलिस के बल प्रयोग करने के बाद छात्र पीछे हटे.