गढ़वा पुलिस ने भंडरिया थाना क्षेत्र के तुमेरा गांव से काफी मात्रा में विस्फोटक सहित विभिन्न सामग्री बरामद किया है । उल्लेखनीय है कि जिले के उग्रवाद प्रभावित भंडरिया थाना क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सीआरपीएफ-172 बटालियन के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस का लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर अभियान एसपी के नेतृत्व में गढ़वा पुलिस और सीआरपीएफ 172 बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से इलाके में सर्च अभियान चलाया । इस क्रम में पुलिस को यह विस्फोटक एवं सामग्री बरामद हुआ । पुलिस मीडिया सेल द्वारा इस संबंध में जारी की गयी विज्ञप्ति में बताया गया कि विस्फोटक बरामद होने के बाद उसे विशेषज्ञ टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि सामानों को जब्त कर ले लाया गया । बताया गया कि यह विस्फोटक व सामान इस इलाके में काफी वर्षों तक सक्रिय रहे नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के होंगे । इससे स्पष्ट होता है कि माओवादी इस क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय रहे हैं और अपने सामानों को जहां-तहां छुपाकर रखे हुये थे यद्यपि पिछले कुछ साल से लगातार सर्च अभियान के बाद इस पूरे इलाके से नक्सलियों की कमर लगभग टूट गयी है । विशेषकर स्थानीय ग्रामीणों से सहयोग मिलने के बाद पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है ।
जब्त की गयी सामानों की सूची
हार्ड डिस्क- दो, यूएसबी केबल-एक, एक्सप्लोडर/ब्लास्टिंग मशीन-एक, मल्टीमीटर-एक, मोटोरोला वॉकी टॉकी-एक, कैप के साथ नौ वोल्ट बटी, इलेक्ट्रीक डेटोनेटर लेग वायर-21 नग, लचीला तार- 30 मीटर, कॉमर्शियल कॉडेक्स-1.5 मीटर, टिफिन आइइडी-एक किग्रा, इलेक्ट्रीक कॉमिर्शियल डेटोनेटर-दो नग, नॉन इलेक्ट्रीक कॉमर्शियल डेटोनेटर-एक, सिरिंग प्रेशर मैकेनिज्म- 21 नग, बेड स्वीच-एक, अप्रयुक्त सिरिंज-48 नग, बाइक-एक, नक्सल साहित्य आदि ।