Bokaro: विस्थापित युवक प्रेम कुमार महतो की मौत के बाद माहौल गर्म हो गया है। बोकारो विधायक व डुमरी विधायक के सर्थक आपस में भिड़ गए हैं। विधानसभा क्षेत्र के परिसीमन को लेकर आपस में दोनों विधायकों के समर्थक भिड़ गए। इस दौरान डुमरी विधायक जयराम महतो को बोकारो विधायक स्वेता सिंह के समर्थकों ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान डुमरी विधायक की गाड़ी का बोर्ड भी तोड़ दिया गया।
वहीं स्वेता सिंह और डुमरी विधायक भी आमने-सामने हो गए। इसके बाद दोनों विधायकों के द्वारा बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान दोनों विधायकों के समर्थक आपस में धक्का-मुक्की भी की। बताया जा रहा है कि दोनों विधायकों में वर्चस्व की लड़ाई हुई है। दोनों विधायक विस्थापितों की लड़ाई में शामिल होने आए थे। बताया जा रहा है कि विधायक जयराम महतो को देखकर विधायक श्वेता सिंह के समर्थक भड़क गए।
वहीं आंदोलन के दौरान विस्थापित युवक की मौत के बाद अब विस्थापितों का आक्रोश देखने को मिल रहा है, जहां तीन हाइवा को जलाया गया। प्रदर्शनकारी बोकारो की एडीएम बिल्डिंग का घेराव किया हुआ है। डुमरी विधायक जयराम महतो भी पहुंचे हैं। नयामोड़ से सेक्टर 4 जानेवाली सड़क को जाम किया गया है। लक्ष्मी मार्केट दुकानों को भी बंद कराया गया है। वहीं बोकारो जेनरल अस्पताल में भी गहमा गहमी देखने को मिल रही है, जहां जिले के अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं।
मौके पर विधायक जयराम महतो भी पहुंचे
इस दौरान डुमरी के विधायक जयराम महतो भी मौके पर पहुंचे और प्लांट का मुख्य गेट को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है। यह मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है। वहीं जयराम महतो का भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि विस्थापित से किए गए वादा को अब मैनेजमेंट भूल रहा है, जहां प्लांट लगाने के समय विस्थापितों को नियोजन देने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि अब सड़क पर उतरने की बारी है।
विस्थापित युवक की मौत
बताते चलें कि विस्थापित आज सुबह से बोकारो स्टील प्लांट की एडीएम बिल्डिंग के पास आंदोलन कर रहे थे, जहां पहले से तैनात सीआईएसएफ जवान के द्वारा लाठियां चलाईं गई, जिससे एक विस्थापित युवक की मौत हो गई है। इसके बाद ये हंगामा देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि विस्थापितों ने कई जगह आग लगा दी है।