Ranchi:मनी लॉउंड्रिंग मामले में निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को पीएमएलए के विशेष कोर्ट ने मंगलवार को नियमित जमानत दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने अभिषेक झा को एक- एक लाख के दो निजी मुचलके पर नियमित जमानत प्रदान कर दी.
दरअसल 5 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने बेटी के इलाज के लिए अभिषेक झा को अग्रिम जमानत दी थी. जिसके बाद उनकी ओर से सरेंडर कर कोर्ट से जमानत आग्रह किया गया. इस मामले में अभिषेक झा के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल हुआ है. ईडी ने बीते साल 6 मई को तत्कालीन खान सचिव पूजा सिंघल के सरकारी व निजी आवास उनके पति अभिषेक झा और उनके सीए सुमन सिंह समेत 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. सीए सुमन सिंह के आवास से ईडी को 19.31 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए थे.