Tara Shahdeo Case: नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में आज 30 सितंबर को सीबीआई कोर्ट में फैसला आना है. 26 गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज हो चुके है. वहीं, इस मामले में सबूत भी कोर्ट के सामने पेश किए गए है. अब इंतजार है कोर्ट के फैसले का. वहीं कोर्ट में न्याय की गुहार लगाने वाली पीड़िता को भी इसका बेसब्री से इंतजार है. आखिर हो भी क्यों न, 9 साल के बाद फैसला जो आने वाला है. अब कोर्ट का फैसला किसके पक्ष में होगा यह आज पता चल ही जाएगा. इस मामले में नेशनल शूटर तारा शाहदेव से जोहार लाइव के संवाददाता विवेक शर्मा ने खास बातचीत की. इस दौरान तारा शाहदेव ने बताया कि कोर्ट के न्याय पर पूरा भरोसा है. यही वजह है कि फैसले के वक्त वह कोर्ट में मौजूद रहेंगी.
न्यायालय पर है पूरा भरोसा : तारा
तारा शाहदेव का कहना है कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. लेकिन इस केस में जिस तरह से हाई प्रोफाइल लोगों ने दबाव बनाया है उसका कहीं कोर्ट के फैसले पर असर न पड़े. हालांकि उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला जो भी आए. अगर उन्हें न्याय मिलता है तो ठीक है. लेकिन न्याय नहीं मिला तो लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि 9 साल से लड़ाई इसलिए जारी है कि आरोपियों को सजा मिले. इसके लिए वे कभी पीछे नहीं हटेंगी.
Tara Shahdeo Case