पटना. बिहार चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपना अलग घोषणापत्र जारी कर दिया है. तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपना घोषणा जारी करते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. ऐसे में अगर हमारी सरकार बनती है तो बिहार में हर परिवार के सदस्य को 20 महीने के अंदर सरकारी नौकरी दी जाएगी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में चुनाव का शंखनाद हो चुका है. ऐसे में हमलोग ऐलान करने जा रहे हैं कि बिहार में हर परिवार के सदस्य को 20 महीने के अंदर सरकारी नौकरी दी जाएगी. तेजस्वी ने मौजूदा सरकार पर यह आरोप लगाया कि वह उनकी घोषणाओं की नकल कर रही है. उन्होंने कहा कि आज की घोषणा ऐतिहासिक और कल्याणकारी है. तेजस्वी ने कहा कि यह पहली और अंतिम घोषणा नहीं है, आने वाले समय में और भी घोषणाएं की जाएंगी. उन्होंने याद दिलाया कि 2020 में उन्होंने वादा किया था कि पहली बैठक में 10 लाख नौकरियों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.
तेजस्वी ने मौजूदा सरकार पर यह आरोप लगाया कि पिछले 20 साल में उसे नौकरियों की कोई चिंता नहीं थी और केवल उनके दबाव में बिहार में नौकरियां दी गई हैं. वर्तमान सरकार केवल बेरोजगारी भत्ता दे रही है, नौकरी नहीं. तेजस्वी ने कहा कि अब सामाजिक न्याय के बाद आर्थिक न्याय की बारी है, जिस भी परिवार के पास नौकरी नहीं है, उसे नौकरी दी जाएगी. नया अधिनियम बनाकर हर परिवार में एक नौकरी देने का वादा किया गया है. उन्होंने कहा कि 20 महीने में ऐसा कोई घर नहीं बचेगा जहां सरकारी नौकरी नहीं होगी और 20 दिन के भीतर अधिनियम बन जाएगा.