पूर्वी सिंहभूम के कोवाली के चांपी गांव में रविवार रात को अपराधियों ने एक घर में घुसकर सो रही तीन महिलाओं पर जानलेवा हमला किया। हमले में एक वृद्धा की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी अनुसार, चांपी के नीचे टोला में निरासी सरदार (64 वर्ष ),उसकी बेटी गुलाबी सरदार(24) एवं नतिनी संध्या सरदार(16) एक ही कमरे में सोई हुई थी। बंद घर में खिड़की से अंदर घुसकर अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में वृद्ध निरासी सरदार की मौत हो गई, जबकि गुलाबी और संध्या गंभीर रूप से घायल है। सोमवार सुबह ग्रामीण खेती के काम हेतु जगाने गए तो घर का दरवाजा बंद देख खिड़की से घर के अंदर घुसे। अंदर तीनों महिलाएं बेसुध पड़ी थीं। घटना की सूचना कोवाली पुलिस को देते हुए घायलों को इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा। सूचना पाकर मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत,सब इंस्पेक्टर मोबिन अंसारी,व,अंजता महांता सदलबल घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।
चांपी गांव में तीन महिलाओं पर हमले के बाद पुलिस ने खोजी कुत्ते के साथ छानबीन की,हालांकि सफलता नहीं मिली। घटनास्थल पर फारेंसिक टीम भी पहुंची। कई स्थानों से सैंपल एकत्र किया।
मृतका निरासी की मझली बेटी गीता सरदार जमशेदपुर में काम करती है। मां की मौत का समाचार सुनकर सोमवार सुबह घर आई। उन्होंने बताया कि घटना अत्यंत मार्मिक है। मेरा परिवार उजाड़ दिया गया। इस घटना के पीछे पैतृक संपत्ति जमीन जायदाद को कारण माना। कहा कि पूर्व में खतियानी जमीन को लेकर से विवाद था। इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया।