रांची: जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व DC छवि रंजन की जमानत याचिका पर ईडी कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने ईडी से जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी। ईडी ने इस मामले में उन्हें 5 मई को गिरफ्तार किया था तब से वह जेल में है।
इसी मामले में आरोपित कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। उनके मामले में भी अदालत ने ईडी से जवाब मांगा है और अगली सुनवाई सात जुलाई को निर्धारित की है। ईडी ने रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ की जमीन व सदर थाना क्षेत्र में चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के दौरान इस बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा किया है।