Nalanda Accident News: हिलसा थाना क्षेत्र के कामता हाल्ट के पास मंगलवार को पुलिसकर्मियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर यात्री साइड में टक्कर मारने के बाद पलट गई. इस हादसे में कोमल कुमारी, दीपा सिंह, अंशिका कुमारी, मणिकांत कुमार, रीता कुमारी, नमिता कुमारी और स्वाति कुमारी घायल हो गए. सभी घायलों को हिलसा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी पुलिसकर्मी समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में ड्यूटी पर थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
Add A Comment