रांची के ओरमांझी प्रखण्ड क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का गिरता स्तर व स्कुल भवन की स्थिति का औचक निरीक्षण करने मंगलवार को खिजरी विधानसभा के विधायक राजेश कच्छप के शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि तौहीद आलम व विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी ओरमांझी प्रखण्ड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव बीजांग के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बीजांग पहुँचे।और स्कुल के पढ़ाई की गुणवत्ता और स्कुल भवन कि जर्जर अवस्था को देखी।
इस दौरान क्लास रूम में जाकर बच्चों के पढ़ाई का स्तर जानने की कोशिश किया।जहाँ बच्चों ने सन्तुष्ट जवाब नही मिला। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि ने स्कुल में कम बच्चों की उपस्थिति पायी। स्कुल की बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी है। जहां बच्चे मौत के साये में पढ़ाई करने को विवश हैं।जिसको देख स्कुल प्रबंधक को भरोसा दिया कि विधायक जी से अनुसन्सा से जल्द नया बिल्डिंग बनाया जायेगा। वही स्कुल में खाना बनाने के लिए रसोई में गैस सिलेंडर नही जलाकर जंगल से चुनी लकड़ी को जलाया जा रहा है। रसोइया ने बताई की सिलेंडर गैस का पैसा कोरोना काल से नही मिला है। जिसके चलते हम लोग लकड़ी जलाने को विवश है।
स्कुल 5 क्लास तक है जिसमे दो टीचर नियुक्त है। निरीक्षण के समय एक ही शिक्षक मौजूद थे। मौके पर विधायक प्रतिनिधि तौहिद आलम ने स्कुल के टीचर से स्कुल की पठन पाठन में सुधार लाने की बात कहीं।वहीं स्कूल में मौजूद टीचर रामकुमार ने स्कुली की समस्याओं से विधायक प्रतिनिधि को अवगत करवाया।और बताया कि 2017 से लगातार स्कुल की जर्जर स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराते रहे है।लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। स्कुल में चारदीवारी तक नही है।