धनबाद के चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड मामले में कोर्ट ने शुक्रवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया। अदालत ने मुख्य आरोपित और झारखंड के पूर्व मंत्री संजीव सिंह को सभी आरोपों से बरी कर दिया। इस फैसले के बाद न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है, बल्कि नीरज सिंह समर्थकों में भी नाराजगी देखी जा रही है।