मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आज पहली बार कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की. उनके कैबिनेट में फिलहाल उ न्हें मिलाकर तीन मंत्री हैं. आज के कैबिनेट की बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र को आहुत करने के फैसले पर मुहर लगी.कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया की तीन प्रस्ताव पारित हुआ । बजट सत्र 9 फरवरी को विलोपित किया। पांच और 6 फरवरी को विशेश सत्र बुलाया गया है. उसी दिन सत्ता पक्ष अपना फ्लोर टेस्ट करेगा. राजपाल का अभिभाषण भी हागा।
दूसरे दिन अभिभाषण पर वाद विवाद होकर सत्र समाप्त होगा। बता दे की राज्यपाल की तरफ से दस दिनों के अंदर बहुंत साबित करने का निर्देश सरकार को दिया गया था. जिसे पांच फरवरी को ही पूरा कर लिया जाएगा. राजीव रंजन को महाधिवक्ता गया। बताते चलें कि फिलहाल गठबंधन की सरकार 47 विधायकों का दावा कर रही है. लेकिन कागज पर हस्ताक्षर 43 विधायकों की है. झारखंड विधानसभा 81 सीटों वाली है. बहुमत साबित करने के लिए सत्ता पक्ष को 41 विधायकों की जरूरत है.
इसे भी पढें: IAS Vinay Chaubey बने Champai Soren के प्रधान सचिव, अधिसूचना जारी