रांची: रांची जिले के खलारी थाना में एक नाबालिग किशोरी ने अपने मुस्लिम पति द्वारा मतांतरण का दबाव दिए जाने पर आत्महत्या कर ली। उड़िया धौड़ा गांव में बुधवार रात करीब 9 बजे लड़की ने जब आत्महत्या की तो उसके माता-पिता और आरोपित पति गोलू अंसारी भी मौजूद था।
परिवार के लोग पूजा को फांसी के फंदे से उतारकर स्थानीय सीसीएल के सेंट्रल अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत बताया गया। सूचना पाकर खलारी थाना की पुलिस भी वहां पहुंची और गोलू अंसारी को हिरासत में ले लिया। गुरुवार को पूजा के पिता सोनू राम ने पूजा की आत्महत्या के लिए गोलू अंसारी को जिम्मेदार बताते खलारी थाना में लिखित आवेदन दिया।
सोनू राम ने अपने आवेदन में बताया है कि गोलू अंसारी ने अपना धर्म छिपाकर दो वर्ष पूर्व उसकी बेटी पूजा से शादी की थी। इसके बाद पूजा पर मतांतरण के लिए दबाव बना रहा था। बताया कि 31 मई की रात नौ बजे गोलू अंसारी उनके घर आया और पूजा से बातचीत करने लगा। इसी दौरान पूजा ने बताया कि यही लड़का है जिससे उसने दो वर्ष पूर्व उससे रांची के पहाड़ी मंदिर में शादी की थी।
मामले को लेकर खलारी थाना प्रभारी पुनि फरीद आलम ने बताया कि गोलू अंसारी के स्कूल सर्टिफिकेट और आधार कार्ड के अनुसार वह नाबालिग है। किशोरी के पिता के लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए गोलू को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के पास भेज दिया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया जाएगा।
थानाप्रभारी ने बताया कि लड़की के मेडिकल जांच से उसकी उम्र का पता किया जाएगा। हालांकि, पूजा के पिता ने अपने आवेदन में अपनी बेटी की उम्र 17 साल और उसके प्रेमी गोलू अंसारी की उम्र 22 साल बताई है।