मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज राज्य की नवनियुक्त प्रभारी पुलिस महानिदेशक (DGP) एवं पुलिस महानिरीक्षक (IG) तदाशा मिश्रा ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुलाकात की।
यह मुलाकात उनके द्वारा प्रभारी पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने के उपरांत की गई पहली शिष्टाचार भेंट थी।
🤝 प्रशासनिक दिशा और सुरक्षा रणनीति पर चर्चा
सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान राज्य की कानून-व्यवस्था, नक्सल मोर्चे पर जारी अभियान और महिला सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने श्रीमती मिश्रा को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और राज्य में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने का भरोसा जताया।
👩✈️ राज्य की पहली महिला प्रभारी डीजीपी बनीं तदाशा मिश्रा
तदाशा मिश्रा ने झारखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है और उन्हें एक कड़े अनुशासन और संवेदनशील नेतृत्व के लिए जाना जाता है। उनके प्रभारी डीजीपी बनने को राज्य में महिला नेतृत्व की नई मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।
💬 मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि –
“राज्य की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुझे विश्वास है कि नई प्रभारी डीजीपी अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता से पुलिस व्यवस्था को और सुदृढ़ करेंगी।”

