पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोल्हान जंगल के इलाके में आईईडी की चपेट में आने से एक और ग्रामीण महिला की मौत हो गयी है। महिला का नाम गांगी सुरीन बताया जा रहा है। घटना आज सुबह घटी जब महिला जलावन के लिए सूखी लकड़ी चुनने जंगल की तरफ गयी थी। अचानक उसका पैर आईईडी में पड़ा और जोरदार धमाका हुआ। आईईडी बम की चपेट में ऐसे कई गांव हैं और इन गांवों में रहने वाले लोगों की जिंदगी का खतरा है।
घटना गोईलकेरा थाना क्षेत्र के जाहेरगड़ा के पास जंगल के रास्ते में हुई। इस इलाके में नक्सलियों ने जंगल के रास्ते पर कई आईईडी बम बिछा रखे हैं। लकड़ी चुनने जा रही वृद्ध महिला पाताहातु गाँव की बतायी जा रही है। पुलिस ने विस्फोट के घटना की पुष्टि की है। पुलिस इस पूरे इलाके में अब सर्च अभियान चला रही है। इन रास्तों पर बिछे आईईडी बम की चपेट में कोई दूसरा ग्रामीण ना आए इसकी भी कोशिश की जा रही है। कोल्हान जंगल के कई गांव के घरों के 100 मीटर के दायरे में आईईडी बिछी है ऐसे में उनका घर से बाहर निकलना, जंगल में रहते हुए जलावन के लिए सूखी लकड़ी चुनना मुश्किल हो रहा है। गोईलकेरा थानाक्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं जो इन आईईडी बम की चपेट में आ रहे हैं।