दिशोम गुरू स्व० शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखण्ड-सह-राज्य सभा सांसद का रामगढ़ स्थित नेमरा गाँव में दिनांक 16.08.2025 को श्राद्धकर्म कार्यक्रम को देखते हुए सिकिदिरी / गोला (रामगढ़) जाने वाले मार्ग का रूट निम्न प्रकार है:-
दिनांक-16.08.2025 को ओरमांझी ब्लॉक चौक से सिकिदिरी होते हुए गोला (रामगढ़) के तरफ
जाने वाले मार्ग पर सुबह 06:00 से रात्रि 12:00 बजे तक छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का
प्रवेश / परिचालन पूर्णतया वर्जित रहेगा।
दिनांक 16.08.2025 को सिल्ली, मुरी से होते हुए गोला (रामगढ़) जाने वाले मार्ग पर सुबह 06:00
से रात्रि 12:00 बजे तक छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश / परिचालन पूर्णतया वर्जित
रहेगा।