लातेहार: डायन बिसाही केआरोप में वृद्ध दंपती को पीट- पीटकर कुछ ग्रामीणों ने हत्या कर दी। घटना झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा इलाके की बताई जा रही है। मॉब लिंचिंग के इस मामले के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। चंदवा थाना क्षेत्र में हेसला गांव में यह घटना घटी है। हत्या बुजुर्ग दंपती सिबल गंझु और उसकी पत्नी बोनी देवी की हुई है। जानकारी के अनुसार गांव वालों ने ही इन दोनों को मार डाला। गांव वालों को शक था कि पति – पत्नी जादू टोना करते हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है।
हत्या कैसे हुई इसे लेकर गांव के लोग चुप्पी साधे हुए हैं। गांव में चर्चा है कि घटना से पहले पंचायत बैठाई गयी थी। पंचायत ने दोनों पति-पत्नी पर जादू टोना करने, गांव के लोगों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा। दोनों इन आरोपों से इनकार करते रहे लेकिन पंचायत ने लाठी से पीटने की सजा दी। पंचायत में लिए गए निर्णय के अनुसार ही दोनों पति पत्नी की लाठी-डंडे से पिटाई की गई। दोनों चिल्लाते रहे लेकिन लाठी डंडे से उन पर प्रहार जारी रहा। उन्हें गंभीर चोट आयी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।
इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस गांव में पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। अब तक इस मामले में पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हत्या कैसे की गयी है। इसकी जांच कर रहे हैं, जांच के बाद ही हम इस पर कोई बयान दे सकेंगे। इस हत्या में जो भी दोषी पाये जायेंगे उन्हें कड़ी सजा मिलेगी। इस हत्या को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा है।