मार्च के महीने में कई ऐसे दिन आएंगे जब बैंक रहेंगे। ऐसे में अगर कोई जरूरी अगले महीने है तो पहले से ये चेक कर लें कि आपका स्थानीय बैंक खुला है या नहीं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार इस महीने अलग-अलग राज्यों को मिलाकर 14 दिन बैंक बंद रहेगें। इसमें शनिवार और रविवार भी शामिल है।
दरअसल, मार्च में देश के अलग-अलग राज्यों में कई दिन त्योहारों के कारण छुट्टियां पड़ने वाली है. महाशिवरात्रि, होली (Holi 2024), गुड फ्राइडे (Good Friday 2024) और शनिवार, रविवार की छुट्टियों के कारण मार्च में कुल 14 दिन बंद रहेंगे. यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय होती हैं. हम आपको बता रहे हैं कि कब-कब बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
- 01 मार्च 2024- चापचर कुट के कारण आइजोल में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
- 03 मार्च 2024- रविवार
- 08 मार्च 2024- महा शिवरात्रि/शिवरात्रि के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, देहरादून, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई भोपाल, भुवनेश्वर, हैदराबाद, जम्मू कानपुर, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहने वाले हैं.
- 09 मार्च 2024- दूसरा शनिवार
- 10 मार्च 2024- रविवार
- 17 मार्च 2024- रविवार
- 22 मार्च 2024- बिहार दिवस के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 मार्च 2024 – चौथा शनिवार
- 24 मार्च 2024- रविवार
- 25 मार्च 2024- होली के कारण बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोहिमा, पटना, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 26 मार्च 2024- होली या याओसांग डे के कारण भोपाल, इंफाल, पटना में बैंक बंद रहने वाला है.
- 27 मार्च 2024- होली के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे.
- 29 मार्च 2024- गुड फ्राइडे के अवसर पर अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।