Jharkhand Weather: झारखंड में 20 जुलाई तक बारिश होती रहेगी. कई जगहों पर गर्जन के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है. रांची स्थित मौसम केंद्र की ओर से मौसम की चेतावनी में कहा गया है कि राज्य में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात भी हो सकती है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. साथ ही सतर्क भी रहना चाहिए. इस संबंध में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बिहार और उत्तर प्रदेश में बना निम्न दबाव का क्षेत्र
मौसम केंद्र ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम बाहर और उससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बन चुका है. अगले 24 घंटे के दौरान निम्न दबाव से संबंधित साइक्लोनिक सर्कुलेशन बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा.
Jharkhand Weather: लो प्रेशर एरिया से गुजर रहा मानसून ट्रफ
मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि मानसून ट्रफ लो प्रेशर एरिया से गुजर रहा है. लो प्रेशर एरिया का केंद्र बिहार और उससे सटा पूर्वी उत्तर प्रदेश, पुरुलिया, कोंटाई और बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रहा है. इसका असर अगले 4 दिनों तक झारखंड में देखने को मिलेगा. हर दिन झारखंड के कुछ हिस्सों में वर्षा होगी.
पलामू के चैनपुर में एक दिन में 204 मिमी वर्षा
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून सक्रिय रहा. राज्य में लगभग सभी जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा भी हुई. सबसे ज्यादा 204 मिलीमीटर वर्षा पलामू के चैनपुर में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान सरायकेला में 34.8 डिग्री सेंटीग्रेड और सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार में 21 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.
3 दिन में 3 डिग्री तक बढ़ेगा उच्चतम तापमान
बाबानगरी देवघर में आज 67 मिलीमीटर वर्षा हुई. रांची में 3 मिमी, जमशेदपुर में 64.6 मिमी और चाईबासा में 9 मिमी वर्षापात दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि आज अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद इसमें अगले 3 दिन के दौरान 2 से 3 डिग्री तक की वृद्धि होगी.