बेरमो/दुग्दा: धनबाद रेल डिविजन के दुग्दा स्टेसन से दामोदा कोलियरी के लिंक रेलवे साइडिंग मार्ग के करमाटांड़ धौड़ा के समीप बीती सोमवार की रात्रि को लोहा चोरों द्वारा 106 मीटर रेल पटरी को गैस कटर से काट डाला। बोकारो झरिया ओपी पुलिस और करमाटांड़ धौड़ा के ग्रमीणों की तत्परता से काटी गई रेल पटरी को टपाने की योजना बिफल हो गई। लोहा चोर पुलिस और ग्रमीणों को आते देख भाग खड़े हुए। मिली जानकारी के अनुसार दामोदा कोलियरी लिंक रेल साइडिंग रेल परिचालन कार्य बिगत कुछ बर्षो से बंद पड़ा हुआ है। रेलवे विभाग द्वारा दुग्दा रेलवे स्टेसन से लिंक साइडिंग को जाने वाली रेल पटरी को खोल कर बंद कर दिया गया है।
क्या है मामला:
करमाटांड़ धौडा के समीप अज्ञात लोहा चोरों के एक दल ने सोमवार मध्य रात्रि को लोहा कटिंग के सामग्री गैस कटर, ऑक्ससीजन सिलेंडर, एल पी जी सिलेंडर, समेत अन्य कई सामग्री के साथ पहुँच कर रेल पटरी को कटिंग कर रहे थे। कटिंग की गई रेल पटरी को करमाटांड़ धौड़ा में स्थित अम्बेडकर प्रतिमा स्थल के समीप इकठा कर रहे थे। लोहा चोरों ने विधुत पोल संख्या 44 से लेकर 46 तक रेल पटरी को गैस कटर से काट डाला। उसी वक्त स्थानीय कई महिलायें शौच क्रिया के लिए घर से बाहर निकली तो लोहा चोरों को रेल पटरी लाते देख हो हल्ला किया और इसकी सूचना बोकारो झरिया ओपी पुलिस को दी। ग्रमीणों की सूचना पर बोकारो झरिया ओपी प्रभारी रंजीत कुमार अपने दल बल के साथ और ग्रमीणों के साथ घटना स्थल पर पहुचे। पुलिस और ग्रमीणों को आते देख लोहा चोर समान छोड़ कर मोके से फरार हो गए।
पुलिस ने धनबाद रेल पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर रेल पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार, सहायक निरीक्षक शिव जी राय,एएसआई आकाशचंद सिंह, पी डब्लू आई के कर्मचारी के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर चार ऑक्सीजन सिलेंडर, एल पी जी सिलेंडर तीन, गैस कटर तीन, पाईप, एवम बिना नंबर के हीरो सी डी डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद किया। रेल पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार ने कहा कि अज्ञात लोहा चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। बहुत जल्द लोहा चोर पकड़े जायेगे।