इस वक्त एक बड़ी ख़बर पटना (बिहार) से सामने आ रही है. पटना एयरपोर्ट सहित देश के 40 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक ई-मेल के जरिए एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. फिलहाल इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गयी है. एयरपोर्ट पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पटना समेत देश भर के 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ामे की धमकी मिली है. ईमेल भेजकर धमकी दी गई. दोपहर करीब 1:10 मिनट पर पटना एयरपोर्ट के निदेशक को धमकी भरा मेल मिला है. मेल मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि ईमेल के जरिए मंगलवार को एयरपोर्टों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस पर सुरक्षा बलों को एक्टिव कर दिया गया और जवानों ने चप्पे-चप्पे की जांच शुरू कर दी. इस ईमेल में देश के 40 एयरपोर्टों को निशाना बनाने की बात कही गई है. हालांकि, अभीतक कहीं से कुछ भी नहीं मिला है.
इसे भी पढें: झारखंड के 4 IPS अधिकारियों का तबादला