रांची: बुढ़मू प्रखंड के तिरु फॉल में डूबने से तीन दोस्तों की मौत हो गयी। डूबे युवकों में दो सगे भाई थे।आशीष कुमार व अंकुर कुमार पिता पद्मलोचन दास रांची हेहल के रहनेवाले थे जबकी तीसरा युवक दीपक गिरी पिता अशोक गिरी चान्हो करकट गांव का निवासी था सभी की उम्र 20 25 के लगभग है।
Add A Comment