कोयलांचल क्षेत्र टंडवा, पिपरवार, खलारी,मैक्लूस्कीगंज, बुढमू और रातू में आतंक पर्याय बने, और कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव हत्याकांड में शामिल टीपीसी कमांडर इरफान अंसारी समेत तीन उग्रवादी को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए टीपीसी उग्रवादी संगठन केसब-जोनल कमाण्डर अभिषेक, एरिया कमाण्डर इरफान अंसारी और बलवंत को गिरफ्तार किया है. इन उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो देशी पिस्टल, नौ जिंदा गोली, चार मोबाइल समेत कई अन्य सामान बरामद किया है.
उग्रवादी इरफान अंसारी ने एक के बाद एक कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था. जिनमें पिपरवार थाना क्षेत्र के सेंगाबिलारी में जय अम्बे ट्रांसपोर्ट कम्पनी के हाईवा में आगजनी. पिपरवार और खलारी थाना क्षेत्र के कोल-व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव को गोली मारकर निर्मम हत्या करने, और पिपरवार थाना क्षेत्र स्थित राजधर रेलवे साईडिंग में लोडिंग-कार्य और टण्डवा थाना क्षेत्र के उतराठी में निर्माणाधीन सड़क कार्य को बाधित कर स्थल पर गोलीबारी करवाने में शामिल था.
गिरफ्तार हुए उग्रवादियों का आपराधिक इतिहास रहा है, इरफान अंसारी के खिलाफ रांची, चतरा और लातेहार जिले के अलग-अलग थाना में कुल 17 मामले दर्ज हैं. वहीं अभिषेक के खिलाफ चतरा और रांची में 6 मामले दर्ज हैं.