मंगलवार तड़के करीब 3:00 बजे जमशेदपुर से आ रही स्कॉर्पियो ने राम लखन सिंह कॉलेज के पास खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलने पर सदर पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव का काम शुरू किया और घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. सभी जमशेदपुर के रहने वाले थे. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 3:00 बजे राम लखन सिंह कॉलेज के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने राम लखन सिंह कॉलेज के पास खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. लोगों की चीख पुकार सुनकर बाकी लोग भी मौके पर पहुंचे.