नगड़ी टोल प्लाजा में कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट की पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. पीड़ित कर्मचारी की पहचान दिलीप टोप्पो के रूप में हुई है.
आरोप है कि JH01ED1212 नंबर की गाड़ी से आए लोगों ने टोल भुगतान को लेकर विवाद के बाद कर्मचारी के साथ हाथापाई की. इतना ही नहीं, मारपीट के दौरान पीड़ित कर्मचारी का मोबाइल फोन और नकद राशि लूटने का भी आरोप लगाया गया है. घटना के बाद पीड़ित दिलीप टोप्पो ने मामले को लेकर नगड़ी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि पूरी मारपीट की घटना टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है.

