कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के रामपुरहाट एक ब्लॉक अंतर्गत बदशाल ग्राम पंचायत के अधीन बागटुयी ग्राम निवासी उप प्रधान व तृणमूल कांग्रेस के जुझारू नेता भादू शेख की कथित तौर पर सोमवार देर शाम बम मारकर बदमाशों ने नृशंस हत्या कर दी. इसके बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी. बदमाशों ने देर रात ही गांव के 10-12 घरों में फूंक दिया. दमकलकर्मियों ने बताया कि आगजनी में 12 शव बरामद हुए हैं. एक ही घर से 7 शव बरामद हुए हैं.
मलबे से शवों को निकाला गया
देर रात 3 शव बरामद हुए थे. मंगलवार सुबह 2 और लाशें जले हुए मकान से बरामद हुईं. घटना के बाद देर रात से ही इलाके में रैफ को तैनात कर दिया गया. पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. दमकल की कई गाड़ियों ने आग को नियंत्रित किया. इसके बाद मलबे में से शवों को निकाला गया. एक साथ इतने लोगों की मौत से गांव के लोगों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा है.
पुलिस महानिदेशक बोले- 11 लोग गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय ने कोलकाता में बताया कि टीएमसी नेता की हत्या के एक घंटे बाद ही 7-8 घरों को जला दिया गया. इस संबंध में 11 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. संबंधित एसडीपीओ और रामपुरहाट के थाना प्रभारी को उनके पद से हटा दिया गया है. सुबह 7 लोगों के शव बरामद हुए. शुरुआती दौर में 10 लोगों की मौत की सूचना थी, लेकिन यह संख्या सही नहीं थी. कुल 8 लोगों की मौत हुई है. जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है.