हजारीबाग: हज़ारीबाग जिले के पदमा ओपी अंतर्गत रोमी गांव के पास दर्दनाक हादसे में एक बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा बिहार से हजारीबाग मंडईखुर्द गांव वापस लौट रही एक टाटा सुमो विक्टा गाड़ी (संख्या- जेएच 02 टी- 6130) एक बुलेट बाइक को धक्का मारते हुए एनएच-33 के किनारे करीब 20 फीट की दूरी पर स्थित एक कुएं में जा गिरी। जिसमें 6 की मौत की पुष्टि हुई है।
मृतकों के शवों को काफी मशक्कत बाद स्थानीय प्रशासन एवं एनएचआई के टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कुआं से बाहर निकाला। क्रेन के माध्यम से वाहन निकाला गया। साथ ही शवों को निकालने में क्रेन का सहारा लिया गया। कुआं से निकाला गया सभी 6 शवों के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि बुलेट को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टाटा सुमो गाड़ी कुआं का रेलिंग व जाली को तोड़ते हुए सीधा कुआं में समा गया। उक्त गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे। जिसमें कुआं से 3 लोगों को जिंदा निकाला गया उसके बाद तीनों को घायल हालात में त्वरित रूप से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना में बुलेट पर सवार पदमा सूर्यपुरा के मुखिया सीताराम मेहता भी घायल हो गए, उन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया।
उक्त घटना मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे की है। इधर सूचना मिलते ही बरही अनुमंडल के एसडीओ पूनम कुजूर व एसडीपीओ नाजिर अख्तर, अंचल के पुलिस निरीक्षक जगलाल मुंडा, पदमा के सीओ मुजाहिद अंसारी सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी, एनएचएआई की टीम पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। शवों को निकालने में एनएचएआई के सिकंदर कुमार और कई स्थानीय ग्रामीणों की अहम योगदान रही।