Train Hijack Pakistan: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के बोलन में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने, 120 यात्रियों को बंधक बनाने और छह सैन्य कर्मियों की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है. समूह ने चेतावनी दी है कि उनके खिलाफ किसी भी सैन्य अभियान के परिणामस्वरूप सभी बंधकों को मार दिया जाएगा.
एक बयान में बीएलए ने कहा कि उसके लड़ाकों ने मशकफ, धादर, बोलन में योजनाबद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया. समूह ने कहा, “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा. लड़ाकों ने तेजी से ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया.”
BLA ने दी चेतावनी
कड़ी चेतावनी देते हुए घोषणा की, “अगर सेना किसी भी सैन्य अभियान का प्रयास करती हैं, तो परिणाम गंभीर होंगे. सभी सैकड़ों बंधकों को मार दिया जाएगा और इस रक्तपात की जिम्मेदारी पूरी तरह से सेना की होगी.” समूह ने कहा कि यह हमला उसकी विशेष यूनिट- मजीद ब्रिगेड, STOS और फ़तेह स्क्वाड द्वारा किया गया था और किसी भी सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई.
छह सैन्यकर्मियों की मौत
बयान में कहा गया, “किसी भी सैन्य आक्रमण का समान रूप से जोरदार जवाब दिया जाएगा.” हताहतों की पुष्टि करते हुए BLA ने कहा, “अब तक, छह सैन्यकर्मी मारे गए हैं और सैकड़ों यात्री BLA की हिरासत में हैं.” बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने दोहराया कि समूह इस ऑपरेशन की पूरी जिम्मेदारी लेता है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक यात्री ट्रेन पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें ट्रेन चालक घायल हो गया और यात्रियों में दहशत फैल गई. यह हमला उस समय हुआ जब दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही ट्रेन पर गोलीबारी की गई. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक इस बात का ब्यौरा नहीं दिया है कि कितना नुकसान हुआ है या यात्रियों के घायल होने की कोई सूचना है या नहीं.