Train running Without Engine Sahibganj: झारखंड के बरहड़वा रेलवे स्टेशन (Sahibganj) पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिना इंजन के ही चार बोगी पटरी पर दौड़ने लगी. बोगी के पीछे मालगाड़ी का एक रैक भी दौड़ रहा था. घटना रविवार शाम पांच बजे की है. जानकारी के मुताबिक, मालदा डिविजन के बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर रैक लोडिंग कर रेलवे ट्रैक पर पिछले 10-15 दिन पहले दो मालगाड़ी का डिब्बा खड़ा था.
उसी रेलवे ट्रैक पर मेंटनेंस के लिए चार बोगी वाली विशेष कोच भी खड़ी थी.बताया जा रहा कि दिग्घी मुख्य मार्ग होते हुए बिंदुधाम तक रैक लोडिंग करने के लिए लाइन बिछाई गई थी. उसी रेलवे लाइन पर अचानक से एक ट्रेन बिना इंजन के दौड़ पड़ी.
रैक लोडिंग साइड (Sahibganj) से बिना इंजन की ट्रेन पटरी पर चली आ रही थी. गनीमत यह रही कि इस वक्त कोई पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म पर पहले से खड़ी नहीं थी, ना ही कोई ट्रेन उस वक्त आ रही थी, इससे एक बड़ा हादसा टल गया. शुक्र है कि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. लोगों ने जीएम से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. मामले की जांच की जा रही है .हालांकि रेल मंत्रालय के लिए ये विषय भी गहन मंथन का है.