Close Menu
कोयलाचंल संवाद

    Subscribe to Updates

    Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

    What's Hot

    कलेक्टरेट में बड़ा मंथन: रांची में राजस्व बढ़ाने पर डीसी की सख्त समीक्षा बैठक, कई अहम निर्देश जारी

    January 22, 2026

    GI-टैग मिथिला मखाना पहली बार विदेश रवाना, समुद्री रास्ते से दुबई पहुंची खेप

    January 22, 2026

    मनसे बोली– ‘नहीं बनने देंगे बिहार भवन’, बिहार सरकार का पलटवार—किसी में दम नहीं!

    January 22, 2026
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • E-Paper
    • ताजा हिंदी खबरें
    • झारखंड
    • रांची
    Facebook X (Twitter) Instagram
    कोयलाचंल संवादकोयलाचंल संवाद
    Subscribe
    • कोयलांचल संवाद
    • झारखण्ड
    • बिहार
    • राष्ट्रीय
    • बिज़नेस
    • नौकरी
    • मनोरंजन
    • अंतरराष्ट्रीय
    • खेल
    • E-Paper
      • E-paper Dhanbad
      • E-Paper Ranchi
    कोयलाचंल संवाद
    Home»Breaking News»अमेरिकी यूनिवर्सिटी में ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की हत्या, गले में मारी गई गोली
    Breaking News

    अमेरिकी यूनिवर्सिटी में ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की हत्या, गले में मारी गई गोली

    AdminBy AdminSeptember 11, 2025No Comments4 Mins Read
    WhatsApp Facebook Twitter Copy Link Pinterest Email
    Share
    WhatsApp Facebook Twitter Copy Link Pinterest Email

    अमेरिका की यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान कंजरवेटिव युवा नेता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या (Charlie Kirk Shot Dead) कर दी गई. यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान उनको गोली मारी गई.  चार्ली किर्क की हत्या में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था, लेकिन कई घंटों पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया गया. सुरक्षा एजेंसियां हत्यारे की तलाश में जुटी हैं. चार्ली किर्क यूटा वैली यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, तभी उनके गले में गोली मार दी गई. करीबी की हत्या के बाद ट्रंप काफी आगबबूला हैं और उन्होंने इसके लिए कट्टर वामपंथी सोच को जिम्मेदार बताया. इस घटना के बाद अमेरिका का झंडा भी आधा झुका दिया गया है.

    कौन थे चार्ली किर्क

    • चार्ली किर्क अमेरिका में राइट विंग के जाने-माने एक्टिविस्ट थे. उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप का काफी करीबी माना जाता था.
    • किर्क अमेरिका के सबसे बड़े कंजरवेटिव यूथ मूवमेंट के प्रमुख थे. यह मूवमेंट 2012 में शुरू हुआ था. तब 18 साल के किर्क इसके को-फाउंडर बने थे. 
    • यूटा वैली यूनिवर्सिटी परिसर में दोपहर के वक्त “Freedom” शब्द लिखी हुई सफेद टी-शर्ट पहने किर्क एक कुर्सी पर बैठे थे
    • वे अपने चारों ओर इकट्ठा लोगों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
    • यह कार्यक्रम देश भर में अक्टूबर के अंत तक चलना था.  कुल 15 कार्यक्रम होने थे, जिसमें यह पहला था.

    गुस्से में हैं राष्ट्रपति ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो शेयर करते हुए चार्ली की काफी तारीफ की और कहा कि हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं. ये अमेरिका के लिए एक काला दिन है. ट्रंप ने कहा कि चार्ली जैसे कमाल के अमेरिकी लोगों को कुछ चरमपंथी नाजी कहकर बुलाते हैं, इसी तरह के लोग आतंकवाद के लिए जिम्मेदार हैं. ये सब अब बंद होना चाहिए. हम लोग हिंसा में शामिल हर किसी को ढूंढकर उन्हें सजा देने का काम करेंगे. अपने इस संबोधन में ट्रंप ने खुद पर हुए जानलेवा हमले और बाकी हत्याओं का भी जिक्र किया.

    राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी थे चार्ली किर्क

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर चार्ली किर्क की मौत पर दुख जताया. वहीं FBI डायरेक्टर काश पटेल ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि यूटा वैली विश्वविद्यालय में चार्ली किर्क से जुड़ी दुखद गोलीबारी की रिपोर्टों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. उनकी संवेदनाएं चार्ली, उनके प्रियजनों और प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.  एफबीआई कार्रवाई और जांच में पूर्ण सहयोग के लिए तैयार है. चार्ली किर्क की हत्या के बाद ट्रंप ने राष्ट्रीय झंडों को आधा झुकाने का आदेश दिया है.

    चार्ली किर्क के गले में मारी गोली

    इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो चौंकाने और डरा देने वाला है. 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे के करीब चार्ली यूनिवर्सिटी में एक सेशन में छात्रों के सवालों का जवाब दे रहे थे. तभी किसी ने उनको गोली मार दी. इस घटना का वीडियो  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो  रहा है. वीडियो में चार्ली सफेद टेंट के नीचे माइक पर बोलते दिखाई दे रहे हैं. तभी अचानक गोली की आवाज सुनाई देती है. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोग चीखते हुए वहां से  भागने  लगे.

    यूनिवर्सिटी डिबेट में गोली मारकर हत्या

    बता दें कि गन हिंसा पूरे अमेरिका में एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रंप के करीबी चार्ली यूनिवर्सिटी डिबेट कर रहे थे. तभी अचानक से गोली चलने की आवाज आती है और भीड़ इधर-उधर भागने लगती है.

    अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि
    यूटा में हुई गोलीबारी से मैं बेहद व्यथित हूं. चार्ली किर्क और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं. उन्होंने कहा कि
    अमेरिका में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. मैं इस कृत्य की निंदा करती हूं. हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि इससे और हिंसा न हो

    वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि हमें अभी तक यह पता नहीं चला है कि चार्ली किर्क को गोली मारने वाले व्यक्ति की क्या मंशा थी. लेकिन इस तरह की घिनौनी हिंसा के लिए हमारे लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है. मिशेल और मैं चार्ली के परिवार के लिए, खासकर उसकी पत्नी एरिका और उनके दो छोटे बच्चों के लिए प्रार्थना करेंगे.

    पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि हमारे देश में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. इसे अभी ख़त्म होना चाहिए. जिल और मैं चार्ली किर्क के परिवार और प्रियजनों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

    Share. WhatsApp Facebook Twitter Email Copy Link
    Admin

    Related Posts

    कलेक्टरेट में बड़ा मंथन: रांची में राजस्व बढ़ाने पर डीसी की सख्त समीक्षा बैठक, कई अहम निर्देश जारी

    January 22, 2026

    GI-टैग मिथिला मखाना पहली बार विदेश रवाना, समुद्री रास्ते से दुबई पहुंची खेप

    January 22, 2026

    मनसे बोली– ‘नहीं बनने देंगे बिहार भवन’, बिहार सरकार का पलटवार—किसी में दम नहीं!

    January 22, 2026
    Add A Comment

    Comments are closed.

    Recent Posts
    • कलेक्टरेट में बड़ा मंथन: रांची में राजस्व बढ़ाने पर डीसी की सख्त समीक्षा बैठक, कई अहम निर्देश जारी
    • GI-टैग मिथिला मखाना पहली बार विदेश रवाना, समुद्री रास्ते से दुबई पहुंची खेप
    • मनसे बोली– ‘नहीं बनने देंगे बिहार भवन’, बिहार सरकार का पलटवार—किसी में दम नहीं!
    • CM Nitish Kumar की समृद्धि यात्रा के बीच सिवान में ब्लास्ट,1 की मौत, कई घायल
    • Supreme Court Law Clerk Recruitment 2026: 90 पदों के लिए आवेदन शुरू, 7 फरवरी तक करें आवेदन
    • Republic Day 2026: 77 साल में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा इंडियन सिनेमा का जलवा, संजय लीला भंसाली रचेंगे इतिहास
    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest Vimeo YouTube
    • E-Paper
    • Content Policy Guidelines
    • Privacy Policy
    • Terms of Use
    © 2026 Koylanchal Samvad. Designed by Aliancy Technologies.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.