रांची । कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में मंगलवार से रांची के सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में दो दिवसीय सीएसआर कॉन्फ्रेंस शुरू हुआ । इसके मुख्य अतिथि कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन थे ।
इस अवसर पर विनय रंजन ने कहा कि सीएसआर के गतिविधियों को किस तरह आगे ले जाएंगे और क्या-क्या इसमें करने की जरूरत है इस पर चर्चा हो रही है । झारखंड में सीसीएल में आर के तहत कई बड़े प्रोजेक्ट से काम हो रहा है जो आने वाले समय में देखने को मिलेगा पिछले साल इस कॉन्फ्रेंस में 300 प्रतिभागी भाग लिए थे इसका उद्देश्य यह है कि सीएसआर पॉलिसी बनाकर कोल इंडिया सामाजिक विकास में जो अपना सहयोग देती है उसे आगे कैसे और बेहतर किया जाए इस पर चर्चा होनी है।
री इंजीनियरिंग सीएसआर विषय पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग दो सौ प्रतिभागी भाग ले रहे हैं । इस कॉन्फ्रेंस में देश के ख्याति प्राप्त वक्ता अपने अनुभव साझा किए साथ ही सीएसआर पर विचार-मंथन किया गया । इस कॉन्फ्रेंस में कोल इंडिया लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनी पैनल चर्चा ओ में भाग लिया एंव सीसीएल के सीएसआर के तहत संचालित स्वरोजगार कर रहे लोगों द्बारा प्रदर्शनी भी लगायी गई ।