सिमडेगा: कुछ दिन पूर्व नेपाल से गिरफ्तार किए गए पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को एन आई ए की टीम सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड अंतर्गत महाबुआंग थाना लेकर पहुँची।दिनेश गोप की निशानदेही पर टीम उसे लेकर बेडाइरगी पंचायत के महुआटोली पहुँची। यह वही इलाका है, जहाँ विगत 29 दिसम्बर 2013 को मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई थी। उस समय यहाँ से भारी मात्रा में निर्मित, अर्द्धनिर्मित हथियार , लेथ मशीन, जेनरेटर एवं अन्य सामान बरामद किए गए थे।महाबुआंग थाना प्रभारी हेमकिशोर गुप्ता ने बताया कि दिनेश गोप की निशानदेही पर एनआईए टीम बेडाइरगी पंचायत के महुआटोली से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर मनिसाय पहाड़ के पास पहुँची। यहाँ लगभग 7 – 8 वर्ष पहले एक चट्टान के नीचे छिपाए गए 15 किलो के दो जिलेटीन बम को 30 मई को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बरामद किया गया। मजिस्ट्रेट यादव बैठा के समक्ष बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज किया । एनआईए टीम के साथ हेमकिशोर गुप्ता, रामानुज वर्मा ,जितेश कुमार , जैप के जवान एवं झारखंड जगुआर के जवान शामिल थे।