धनबाद में अवैध खनन के दौरान एक और हादसा हुआ है। घटना गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में घटी है। घटना सुबह की है, अवैध कोयला उत्खनन के दौरान यह हादसा हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत की बात सामने आयी है। स्थानीय लोग बताते हैं कि अंदर अब मजदूर दबे हैं।
दो की मौत
इस हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के सियारकनाली निवासी यमुना राजवंशी (37) और केशरकूलर निवासी तापस दास (24) का नाम सामने आया है। इस घटना को लेकर अबतक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ईसीएल प्रबंधन की ओर से जेसीबी मशीन लगाकर भराई का काम शुरू कराया गया है।
रविवार देर रात हुआ हादसा
रविवार की देर रात में ही एक दर्जन से अधिक लोग इस जगह अवैध खनन के लिए पहुंचे थे। करीब चार माह से कोलियरी का उत्पादन तकनीकी एवं न्यायिक कारणों से बाधित है। हादसा अवैध खनन के दौरान हुआ। पानी करीब 200 फीट की दूरी पर स्थित ओसीपी में अंदर प्रवेश कर गया। पानी प्रवेश होते ही अवैध खनन में लोगों के बीच ही अफरा तफरी मच गयी।