पलामू: स्कूल से निकलकर बांध में नहाने गए दो छात्रों के डूबने से मौत हो गयी है। मामला पिपरा प्रखंड तेंदुई पंचायत अंतर्गत गोरीयवटा मौजा की है। जानकारी के अनुसार पीयूष कुमार सिंह (12 वर्ष) एवं शिवम कुमार (12वर्ष) हर दिन की तरह अपने-अपने स्कूल गए हुए थे। विद्यालय के अपने कक्षा में बैग रखने के बाद दोनों नहाने के लिए निकल गए थे। स्कूल से डेढ़ किलोमीटर दूर गड़इबांध में दोनों नहा रहे थे, इसी क्रम में दोनों डूब गए।
बच्चों के डूबने की जानकारी ग्रामीणों को हुई। आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने बच्चों को बांध से निकालकर अस्पताल ले गए। हालांकि उससे पहले ही उनकी मौत हो गयी थी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर फैल गयी।
घटना के बाद छात्रों के परिजन और स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा लोगों ने दोनों स्कूलों में जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बच्चों की मौत के लिए शिक्षकों को जिम्मेवार ठहराया। आरोप लगाया कि शिक्षकों की लापरवाही से बच्चे स्कूल से बाहर निकले और फिर नहाने चले गए। अभिभावकों ने इस क्रम में कई अन्य आरोप भी शिक्षकों एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पर लगाए।