जमशेदपुर : केंद्र सरकार के केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह आज जमशेदपुर पहुंच गए हैं. यहां पर वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही जमशेदपुर के भाजपाइयों के साथ भी बैठक करेंगे और संगठन में जान फूंकने की कवायद करेंगे.
टाटानगर स्टेशन पर भव्य स्वागत
मंत्री गिरिराज सिंह आज सुबह-सुबह वंदे भारत ट्रेन से टाटानगर स्टेशन पर पहुंचे. यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशियों की घुसपैठ जारी है और यह सब हेमंत सरकार की मिली भगत से हो रही है.