दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के ओड़मो पंचायत अंतर्गत टेसाफुली गांव निर्मल मरांडी घर के आंगन में खून से लथपथ गंभीर रूप से घायल युवती को बुधवार सुबह घायल अवस्था में आई तो निर्मल ने आनन – फानन में गांव के लोगों को एकजुट किया ओर गांव के प्रधान को सूचना दिया गया, प्रधान आनंद हांसदा ने बताया घायल युवती लड़की इस गांव की नहीं है अज्ञात लोगों ने इनके साथ बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया घायल, अवस्था में भाग कर आई है. लड़खड़ाते कुछ नहीं बता पा रही थी। ग्रामीणों का मानना है कि, युवती को पति ने ही उसपर गर्दन में चाकू से जानलेवा हमला किया है। जानकारी के अनुसार घायल युवती सोनम कुमारी, (पति विरेन महतो )अपना घर गोड्डा जिला सुंदरपहाड़ी मखनी गांव की बता रही हैं, . गोपीकांदर पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने टेसाफूली गांव पहुंच कर निर्मल मरांडी का घर से लड़की को अपने साथ काठीकुंड स्थित नयाडीह सनमत कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया, डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल रेफर कर दिया.गोपीकांदर पुलिस एएसआई धर्मल मांझी ने बताया कि, युवती बोलने की स्थिति में आने पर उसका बयान दर्ज कर मामले की छानबीन की जाएगी।