Giridih : फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले बदमाशों को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा है। एसपी को मिली गुप्त सूचना पर पकड़े गये सभी 10 बदमाश शातिर साइबर क्रिमिनल्स है। पुलिस ने इन सभी को बगोदर, डुमरी, गांडेय और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों से पकड़ा है। इनके पास से 11 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 4 ATM कार्ड, 1 पासबुक, 1 चेक बुक और 2 मोटरसाइकिल सहित कई सामान मिले है। गिरफ्तार अपराधियों में से एक ने पुलिस को बताया कि वे डेटा कंपनी प्रोवाइडर से नंबर लेकर ठगी किया करते थे। वहीं ठगी के पैसों को खपाने के बदले उसे कमीशन मिलता था। इससे वह गाड़ी में पेट्रोल भी भराते थे। इन ठगों को धरने में प्रतिबिंब एप काफी मददगार साबित हुआ।
गिरफ्तार लोगों में संतोष कुमार मंडल, जितेंद्र कुमार मंडल, रिंकू कुमार, अजय मंडल, दशरथ मंडल, सुनील कुमार मंडल, सचिन विश्वकर्मा, संतोष कुमार राणा, सिकंदर मंडल और हीरा यादव शामिल है। इनकी गिरफ़्तारी में साइबर DSP संदीप सुमन समदर्शी, साइबर थानेदार अजय कुमार, SI सरोज मंडल, रोशन कुमार, सुबल डे, सअनिका संजय मुखियार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ कुमार और जितेंद्र सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।