रांची-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के नियमित परिचालन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। 12 जून को सफल ट्रायल के बाद अब 23 जून से इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। गौरतलब है कि 12 जून को ट्रायल के दौरान इस ट्रेन ने पटना से रांची तक की दूरी निर्धारित समय से 20 मिनट पहले ही पूरी कर ली थी।
बता दें कि पटना से रांची के बीच वंदेभारत ट्रेन का जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना और मेसरा में 6 स्थानों पर ठहराव होगा। रांची-पटना रुट के अलावा 26 जून मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर के बीच भी वंदेभारत का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। बता दें कि इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन की अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा है लेकिन पटना-रांची रुट पर यह ट्रेन अधिकतम 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।