बिहार में निगरानी विभाग की टीम एक जिला शिक्षा पदाधिकारी के चार जिलों में सात ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बेतिया में गुरुवार को निगरानी विभाग ने पश्चिमी चंपारण DEO रजनीकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी की। समस्तीपुर स्थित उनकी ससुराल पर भी निगरानी टीम ने धावा बोला है। दरभंगा में उनकी पत्नी के स्कूल पर भी जांच चल रही है। मधुबनी में भी ऐसी ही जांच चल रही है। सरकारी विद्यालयों में उपस्कर खरीदारी और समरसेबल आदि का काम कराने के दौरान ठेकेदारों से मिलीभगत कर भारी हेरफेर करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं। इन शिकायतों पर निगरानी की नजर पड़ी और जब जांच शुरू हुई तो नोटों के अनगिनत बंडल मिलते देख गिनती के लिए मशीन मंगानी पड़ी।
बेतिया स्थित किराये के मकान में छापेमारी
बेतिया सरिसवा रोड स्थित किराए के मकान पर सुबह से ही निगरानी विभाग के अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। निगरानी विभाग की टीम ने भारी मात्रा में नगदी बरामद की है और नोटों की गिनती के लिए मशीन भी मंगाई गई है। निगरानी विभाग की ओर से औपचारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है कि किस मामले में यह छापेमारी की जा रही है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ढाला के पास स्थित आवास पर की जा रही इस छापेमारी के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। छापेमारी की कार्रवाई जारी है और विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं।