झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटों में दिन में आंशिक बादल छाए रहे, लेकिन दिन ढलने के साथ ही मौसम एकदम साफ रहा. दिवाली में शुष्क मौसम और आसमान एकदम साफ रहने के कारण लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और त्योहार का लुत्फ उठाया. यही हाल दूसरे जिलों का भी रहा, लेकिन आज से लेकर 25 तारीख तक मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
आंशिक बादल छाए रहेंगे
आज यानी 21 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी हिस्सों के साथ-साथ निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी में भी आंशिक बादल छाए रहेंगे और बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं कल भी कुछ इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा. अभी कुछ दिनों तक मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन कुछ दिन बाद तापमान में गिरावट आने की तगड़ी संभावना है.
आज यानी 21 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी हिस्सों के साथ-साथ निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी में भी आंशिक बादल छाए रहेंगे और बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं कल भी कुछ इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा. अभी कुछ दिनों तक मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन कुछ दिन बाद तापमान में गिरावट आने की तगड़ी संभावना है.
शाम ढलते ही सिहरन का असर
पिछले कुछ दिनों से राज्य में बदल रहे मौसम के कारण शाम ढलते ही सिहरन का असर देखने को मिल रहा है. धीरे-धीरे लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिया है. एकदम सुबह कोहरे का असर देखने को मिल रहा है, तो शाम ढलते ही अब ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम में हो रहे बदलाव के कारण अब ठंड का अहसास होने लगा है.
पिछले कुछ दिनों से राज्य में बदल रहे मौसम के कारण शाम ढलते ही सिहरन का असर देखने को मिल रहा है. धीरे-धीरे लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिया है. एकदम सुबह कोहरे का असर देखने को मिल रहा है, तो शाम ढलते ही अब ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम में हो रहे बदलाव के कारण अब ठंड का अहसास होने लगा है.
राजधानी रांची में ऐसा रहेगा हाल
मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि राजधानी रांची में मेघ गर्जन के साथ आंशिक बादल छाए रहने की संभावना छठ पूजा तक बनी रहेगी. लेकिन 26 तारीख के बाद जब बादल छटेंगे तो अधिकतम तापमान में सीधी 6-7 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. इसी के साथ कुछ ही दिनों में जबरदस्त ठंड की एंट्री होने वाली है. लोगों को ऊनी कपड़े निकालने होंगे और सुबह और शाम खासतौर पर ठंडी होंगी.