Mainya Samman Yojna: मंईया सम्मान योजना की राशि में देरी क्यों हो रही है? ये सवाल भी है और सस्पेंस भी…। जाहिर मुद्दे पर राजनीति भी चरम पर है। एक तरफ जहां भाजपा इस मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर लगातार आश्वस्त किया गया है कि झारखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर जो वादा किया गया है, वो जरूर पूरा किया जायेगा।
मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा है कि सरकार ने जो वादा किया था, वो जरूर पूरा होगा। चुनाव में करारी हार के बाद विपक्ष लगातार जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि झारखंड में पहली बार महिलाओं को सम्मान देने के लिए इस तरह की योजना लाई गयी है।
दरअसल भाजपा के नेता यह आरोप लगा रहे थे कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ लंबे समय तक महिलाओं तक पहुंचाना राज्य की गठबंधन सरकार के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। दीपिका पांडेय ने कहा कि भाजपा को अपने नेता और पीएम नरेंद्र मोदी से भी केंद्र स्तर पर ऐसी योजना शुरू करवानी चाहिये, ताकि झारखंड के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों की महिलाओं को भी इसका लाभ मिल सके।
इसपर टिप्पणी और बयानबाजी करने से बचना चाहिए। वहीं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने धान की एमएसपी पर भी बयान दिया है. उन्होंने 3200 रुपये प्रति क्विवंटल की जगह 2400 रुपये प्रति क्विंटल धान का कीमत किसानों को मिलने पर कहा कि 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति केंद्र पर धान खरीद शुरू हो गई है. इस वर्ष सरकार अपने वादे के अनुसार किसानों को धान का भुगतान किया जायेगा।