गढ़वा जिले के मझिआंव प्रखंड के अंचल अधिकारी (सीओ) प्रमोद कुमार को प्रेमिका संग एक कमरे में पकड़े जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. यह घटना 1 नवंबर की सुबह की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार सीओ प्रमोद कुमार की पत्नी ने अपने पति को लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र की रहने वाली मुस्कान शर्मा नाम की युवती के साथ सरकारी आवास में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. बताया जाता है कि पत्नी सुबह करीब चार बजे दीवार फांदकर घर के अंदर घुसीं और बाहर से दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ.
मौके पर पुलिस और मीडिया के लोग भी पहुंच गए थे. सीओ घर के अंदर से शोर मचा रहे थे, लेकिन उनकी पत्नी ने किसी की एक न सुनी. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था. घटना के बाद सीओ की पत्नी ने मझिआंव थाना में अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति 50 लाख रुपये दहेज के रूप में लाने के लिए उन पर दबाव बना रहे थे.

