झारखंड के सबसे बड़े पान मसाला व्यापारी जेपी सिंघानिया के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी में धनबाद आयकर की टीम सुबह से कर रही है छापेमारी अपर बाजार स्थित मौलाना आजाद कॉलेज के ठीक सामने उनके कार्यालय पर चल रही है छापेमारी। पान मसाला कारोबारी के यहां हो रही छापेमारी से कानपुर के पान मसाला कारोबारी के यहां की गयी ईडी की छापेमारी याद आ गयी। वहां तो ईडी को कारू का खजाना मिला था। 280 करोड़ रुपयों के साथ क्विंटल के हिसाब से सोना-चांदी बरामद हुए था। अब देखना यह है कि धनबाद के पान मसाला कारोबारी का खजाना क्या-क्या उगलता है।
बता दें कि जेपी सिंघानिया राज्य के बड़े गुटखा व्यापारी है. और इनका राज्यभर में एक बड़ा कारोबार है। सूत्रों के मुताबिक आईटी टीम कागजातों की जांच कर रही हैं। अपर बाजार स्थित कार्यालय के गेट पर सीआरपीएफ के जवान तैनात किये गये हैं। किसी को भी अन्दर से बाहर और बाहर से अन्दर आने-जाने की इजाजत नहीं है। आईटी की टीम वहां से क्या-क्या हासिल कर पायी है, अभी इन खबरों का इन्तजार है।