इंडिया गठंबधन की चौथी मीटिंग खत्म हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मीटिंग में इंडिया गठबंधन के पीएम कैंडिडेट पर चर्चा हुई। सूत्रों से खबर है कि मीटिंग में ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गठबंधन का चेहरा बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने किया।
मीटिंग के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जल्द ही सीट शेयरिंग पर काम होगा। उन्होंने कहा कि हम PDA के जरिए BJP को हराएंगे। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चौथी बैठक में 28 दल शामिल हुए और उन्होंने अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि बैठक में यह फैसला हुआ कि सभी दल मिलकर 8 से 10 मीटिंग करेंगे।
इसे भी पढें: BJP MLA भानु प्रताप और बिरंची नारायण पूरे सत्र के लिए विधानसभा से निलंबित