World Cup 2023 Semi Final: वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है। 12 नवम्बर दीपावली के दिन भारत नीदरलैंड्स से अपना अंतिम मैच खेलेगा और तमाम भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के आशाओं के अनुरूप 19 नवम्बर यानी छठ के दिन फाइनल के साथ विश्व कप की समाप्ति करेगा। अब तकरीबन यह तय हो चुका है कि सेमीफाइनल की चार टीमें कौन-सी हैं। भारत, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया तो सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। इनमें से किसी भी टीम को अब किसी भी सूरत में बाहर नहीं किया जा सकता। बची एक टीम न्यूजीलैंड, तो इसका भी सेमीफाइनल तय ही मान लीजिए, क्योंकि सेमीफाइनल के सबसे नजदीक जो दो टीमें हैं वे हैं- पाकिस्तान और अफगानिस्तान। लेकिन इन दोनों ही टीमों को किसी बड़े चमत्कार की दरकार है। दोनों टीमों में से किसी एक टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की एक ही शर्त है कि किसी चमत्कारिक जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड के नेट रन रेट से आगे निकल जायें। क्योंकि सिर्फ जीत हासिल करने से बात नहीं बनेगी। जीत हासिल करके दोनों टीमें न्यूजीलैंड के बराबर जीत कर अंकों की बराबरी तो कर लेगी, लेकिन रन रेट में दोनों ही टीमें काफी पीछे हैं।
गुरुवार को खेले गये मैच में न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ जीत की सख्त जरूरत थी और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिहाज से मैच खेला और प्रभावकारी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के समक्ष जीत के साथ अपने नेट रन रेट को बनाये रखने की बड़ी चुनौती थी, जो उसने हासिल भी की। अगर न्यूजीलैंड ने सामान्य तरीके से यह मैच जीता होता तो पाकिस्तान की राह कुछ आसान हो जाती। क्योंकि 11 नवम्बर को उसे अपने अंतिम मैच में इंगलैंड के साथ खेलना है। और इंगलैंड जिस तरह से खेल रहा है उसके खिलाफ पाकिस्तान जीत की उम्मीद तो कर सकता है, लेकिन नेट रन रेट बढ़ाना बड़ी चुनौती है। न्यूजीलैंड की बड़ी जीत से अब सेमीफाइनल की दावेदार पाकिस्तानी टीम पर दबाव काफी बढ़ गया है। अब पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से नेट रनरेट में आगे निकलने के लिए इंग्लैंड पर 287 रनों की विशाल अंतर से जीतना होगा। जो लगभग असंभव-सा है। तब तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अफगानिस्तान के लिए वहां तक पहुंचना कितना कठिन है जिसका नेट रन रेट माइनस में चल रहा है। अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका को 438 रन के अंतर से हराना होगा, जो असंभव है।
भारत किसके साथ सेमी फाइनल मैच खेलेगा, हो चुका है तय!
पूरे विश्व कप में भारतीय टीम जिस शानदार तरीके से खेल रही है, उसमें किसी भी टीम से मैच जीतने पर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को जरा भी संदेह नहीं है, फिर भी यह जिज्ञासा सबके मन में है कि आखिर सेमीफाइनल में भारत के सामने कौन-सी टीम होगी। तो उसका जवाब है- न्यूजीलैंड। यह पूरी तरह से तय हो चुका है कि भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ ही होने जा रहा है। अब इसमें शंका की गुंजाइश न के बराबर है कि यही दोनों टीमें सेमीफाइनल नहीं खेलेंगी। भारत पॉइंट लेबल में नम्बर 1 है तो न्यूजीलैंड नम्बर 4 पर ही रहेगा। जिस चमत्कार की बात की जा रही है अगर वैसा हो जाता है तो फिर इस विश्व कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसकी उम्मीद बेहद ही कम है। गुरुवार को अगर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हरा दिया होता तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की सम्भावनाएं जरूर बढ़ गयी होतीं। अब बात करें दूसरे सेमीफाइनल की! दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया मुकाबला तय है। वैसे तो दक्षिण अफ्रीका इस समय टेबल में दूसरे और आस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। लीग के सारे मैचों की समाप्ति के बाद बस यही हो सकता है कि दूसरे और तीसरे स्थान की टीमों का क्रम बदल जाये, लेकिन सेमीफाइनल यही दोनों टीमें ही खेलेंगी।
इसे भी पढें: रांची में दीपावली पर रात 2 घंटे ही जलेंगे पटाखे, एनजीटी के आदेश पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद का निर्देश