मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, इससे समझा जा सकता है कि मीडिया कितना महत्वपूर्ण है. लेकिन पत्रकारिता बहुत जोखिम भरा पेशा है. दुनियाभर में आए दिन पत्रकारों पर जानलेवा हमले होते रहते हैं. मीडिया के महत्व और इस पेशे के खतरों को देखते हुए हर साल 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता के सिद्धांतों का जश्न मनाना, मीडिया का मूल्यांकन करना और हमलों से उसकी रक्षा करना और साथ ही कर्तव्य के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि देना है.
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2024: थीम
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की थीम हर साल बदलती रहती है. इस बार विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2024 की थीम ‘ए प्रेस फॉर द प्लैनेट: जर्नलिज्म इन द फेस ऑफ द एनवायर्नमेंटल क्राइसिस’ है.
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2024: इतिहास
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की स्थापना 1991 में यूनेस्को के सामान्य सम्मेलन की सिफारिश के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1993 में की गई थी. इसे पहली बार 1994 में मनाया गया था. इस दिन का उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और श्रद्धांजलि देना है. उन पत्रकारों के लिए जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान गंवाई है.