मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को जमशेदपुर के पोटका में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले को 310 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। सीएम हेमंत ने जिले के लिए 310 करोड़ की 452 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कार्यक्रम के अंत में सीएम ने 211 करोड़ रुपयों की परिसम्पत्तियों का वितरण भी किया। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा’ के तीसरा चरण के तहत सरायकेला-खरसावां पहुंचे थे। यह योजना 2021 में शुरू की गयी थी। यह योजना, 2022 में भी जारी रही। उसके बाद तीसरे चरण में 24 नवम्बर को इसकी एक बार फिर शुरुआत की गयी। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री 26 दिसम्बर तक विभिन्न जिलों को परियोजनाओं और परिसम्पत्तियों से आच्छादित करेंगे।
पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए पोटका सावनाडीह के फुटबॉल स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए काम कर रही है। सरकार जो भी योजनाएं बना रही है, उसको गांवों तक पहुंचाने का भी काम कर रही है। सीएम ने कहा कि सरकार खुद प्रयास करके और अपने सरकारी अधिकारियों के जरिये आप तक योजनाओं की जानकारी और योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।
आज जिस सहूलियत के साथ आपके पास योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है, सरकार के प्रयास से जरूरतमंदों को पेंशन मिल रही है, छात्रों को शिक्षा मिल रही है, सावित्री फुलो योजना से बच्चियों को शिक्षा दी जा रही है, युवाओं को लाखों रुपये रोजगार खड़ा करने के लिए मिल रहा है, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के जरिये ऊंची शिक्षा के लिए पैसे मिल रहे हैं। गांव के लोगों की सहूलिय के लिए ग्राम गाड़ी योजना लायी गयी है। हम झारखंड का विकास करने में लगे हुए है, जबकि पिछली सरकारों ने तो इसे पिछड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। झारखंड में कोरोना महामारी आयी, कई बार सुखाड़ झेला फिर भी हमने अपने राज्य के लोगों को तकलीफ नहीं होने दी।